‘आए दिन दंगे होते थे, लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा’ अमरोहा में बोले PM मोदी, राहुल-अखिलेश पर भी निशाना साधा

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 19, 2024

आज लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, देश के प्रधानमंत्री आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। आज उन्होंने अमरोहा पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि 2 प्रिंसेस जोड़ी फिल्म की शूटिंग एक बार फिर यूपी में चल रही है। जिसे पहले ही खारिज किया जा चुका है। हर बार ये लोग भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं।

मंच पर ढोलक देकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। इसके साथ ही मोदी ने क्रिकेटर मो. शमी का नाम लेकर मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के खेल ने यूपी और खासकर हमारे पश्चिमी यूपी को दंगों की आग में जला दिया था। यहां के लोग गुंडागर्दी के उस दौर को कभी नहीं भूल सकते। आए दिन दंगे होते थे। लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। पश्चिमी यूपी में घरों पर लगाए गए ”मकान बिकाऊ है” के पोस्टर।

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेशे के सीएम योगी की तारीफ़ करते हुए कहा योगी कि गन्ना किसानों की चिंता अमरोहा के गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकते कि पहले भुगतान के लिए उन्हें कितना परेशान किया जाता था। लेकिन आज प्रदेश में गन्ने की रिकॉर्ड खरीद के साथ-साथ रिकॉर्ड भुगतान भी किया जा रहा है। जब सपा सरकार सत्ता में थी तो अमरोहा के गन्ना किसानों को साल में औसतन सिर्फ 500 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता था। जबकि योगी जी की सरकार में हर साल गन्ना किसानों को लगभग डेढ़ हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।