किसान के टावर पर चढ़ने से मचा हड़कंप, एसडीएम को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 10, 2021

करनाल के तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा को निलंबित करने की मांग को लेकर समालखा निवासी किसान टावर पर चढ़ गया. किसान के टावर पर चढ़ते ही हड़कंप मच गया, मौके पर पुलिस पहुंची और किसान को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान अड़ा रहा कि जब तक करनाल के तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा को निलंबित नहीं किया जाएगा, वह नीचे नहीं उतरेगा.

नई अनाज मंडी में दोपहर करीब एक बजे किसान जोगिंदर टावर पर चढ़ गया। कुछ ही देर में वह टावर के शीर्ष पर पहुंच गया. आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसान से उतरने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मना. आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसान जोगिंदर को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना. उसका कहना है कि जबतक कि किसानों पर लाठीचार्ज करने का आदेश देने वाले एसडीएम को निलंबित नहीं किया जाएगा, वह टावर से नहीं उतरेगा.