फिर कोरोना संक्रमण में हुई बढ़ोतरी, 24 घंटे में दर्ज हुए 27 हजार नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 15, 2021

नई दिल्ली: भारत में आज यानी बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ा है. बीते 24 घंटों में देश में 27 हजार 176 मरीज मिले और 284 संक्रमितों की मौत हुई. वहीं, 3 लाख 51 हजार 87 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक 3 करोड़ 33 लाख 16 हजार 755 मरीजों की पहचान हो चुकी है. वहीं, महामारी में कुल 4 लाख 43 हजार 497 मरीज जान गंवा चुके हैं. हाल ही में आंकड़े सामने आए थे, जो संकेत दे रहे थे कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों में कोरोना बढ़ रहा है.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,530 नए मामले आए जबकि 52 और मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,04,147 हो गई है जिनमें से 1,38,221 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं पड़ोसी राज्य गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के 11 नए मामले आए. हालांकि, किसी की मौत दर्ज नहीं की गई.