फिर कोरोना के संक्रमण में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 26 हजार नए केस

Mohit
Updated on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुासर देश में बीते 24 घंटे में 26,041 नए मामले पाए गए वहीं 276 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 26, 032 लोग जंग जीत गए. मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 33,678,786 हो गए हैं.

बताया गया कि फिलहाल देश में 2,99, 620 कोरोना के एक्टिव केस हैं तो वहीं 3,29,31, 972 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश में 4,46, 918 कोरोना से जंग हार चुके हैं. Mohfw के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में आए नए मामलों के चलते कोरोना के एक्टिव मामलों में 3, 856 मामलों की कमी दर्ज की गई.

वहीं, देश में अब तक 85,95,70,099 खुराद दी जा चुकी है जिसमें से 63,38,38,787 पहली डोज और 22,57,31,312 दूसरी डोज दी गई है. मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 38,18,362 खुराक दी गई. वहीं ICMR के अनुसार बीते 24 घंटे में 11,65,006 सैंपल्स की जांच हुई.