फिर बिगड़ी मिल्खा सिंह की तबीयत, ऑक्सीजन लेवल हुआ बेहद कम!

Mohit
Published:

देश के महान एथलीट मिल्खा सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मिल्खा सिंह की तबीयत फिर अचानक बिगड़ गई है. जानकारी के अनुसार, उन्हें दो दिन पहले ही पीजीआई चंडीगढ़ के कोरोना आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था. ऐस बतया जा रहा है कि मिल्खा सिंह को गुरुवर की देर रात बुखार आया था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया था.

वहीं डॉक्टर ने बताया कि उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन पहले ही मिल्खा सिंह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ के कोरोना आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था. अगले दिन उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों की एक टीम ने ये जानकारी दी थी कि उनकी हालत स्थिर और उसमें सुधार हो रहा है. इससे पहले उनके परिवार ने कहा था कि मिल्खा की हालत अब स्थिर है.