फिर बढ़ा कोरोना का कहर, केरल, महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में 10 हजार से अधिक केस

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 7, 2021

कोरोना के मामले अभी थमे ही नहीं थे और एक बार फिर से इसके केस सबको डराने लग गए है। बताया जा रहा है कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक में अभी भी 10 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आए है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 5 राज्य हैं – केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक जिनमें 10,000 से अधिक सक्रिय COVID मामले हैं।

लक्षद्वीप, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार और सिक्किम ने अपनी 100% आबादी को टीके की पहली खुराक से टीका लगाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले सप्ताह देश की कुल सकारात्मकता दर लगभग 1.68% थी, जबकि पहले यह 5.86% थी। अरुणाचल प्रदेश और असम में कुछ जिलों सहित 28 जिले हैं, जिनमें सकारात्मकता दर 5% और 10% के बीच है, यानी उच्च संक्रमण दर। 34 जिले ऐसे हैं जो 10% से अधिक की साप्ताहिक सकारात्मकता दर की रिपोर्ट कर रहे हैं।