‘पोपटलाल’ का इंतज़ार हुआ ख़त्म, गोकुलधाम में चल रही दुल्हन के स्वागत की तैयारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 15, 2021

टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर आए दिन चर्चाएं रहती है। शो के हर किरदार अपने अलग ही अंदाज़ और अपनी अलग फैन फॉलोइंग के लिए जाना जाता है। जो अपनी जिंदगी में आए ट्विस्ट एंड टर्न से दर्शकों को हमेशा हंसाते रहते है। हाल ही में यहां पर पोपटलाल’ की शादी को लेकर एक जबरदस्त ट्विस्ट आया है, पत्रकार ‘पोपटलाल’ की लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली शादी हो जाने की खबरें आ रही है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के आने वाले एपिसोड में सभी गोकुलधाम वासी एक साथ ‘पोपटलाल’ की नई दुल्हन के स्वागत की तैयारी करते नजर आ रहे है। तैयारी के दौरान सभी यह सोच रहे है कि पोपटलाल की शादीशुदा कैसे होगी। इस दौरान पोपटलाल और उनकी दुल्हन के रोमांस भरे सीन दिखाए जा रहे है।
अभिनेता श्याम पाठक जो कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल का किरदार निभाते नज़र आते है। ये किरदार एक प्रेस रिपोर्टर का है, जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी लेकिन कई बार उनकी शादी होते -होते रह जाती है। अब जब उनकी नई -नई शादी की चर्चाएं हो रही हैं तो सभी गोकुलधाम वासी खुशी के मरे फूले नहीं समा रहे है। इसके साथ ही ये भी सामने आया है कि ‘पोपटलाल’ की नई दुल्हन तमिलियन हैं, और ऐसे में सभी सोच रहे हैं कि सोसाइटी के साइंटिस्ट अययर साहब के साथ उनकी कैमिस्ट्री कैसी होगी।