किसानों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगी किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त, जाने पूरी खबर

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: June 7, 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश में सालों से चलती आ रही है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए और उनकी स्थिति में सुधार हो सके।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

केंद्र सरकार की तरफ से आए दिन किसानों के हित में कोई ना कोई योजना चलाई जाती है। जिसमें से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के अंतर्गत सालाना किसानों को ₹6000 की धनराशि प्राप्त होती है। किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में ₹2000 हजार रुपए भेजे जाते हैं।

इस योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सरकार की तरफ से सहायता प्रदान की जाए। जिससे कि किसान अपनी छोटी-मोटी जरूरत और कृषि के कार्यों के लिए इस धनराशि का उपयोग कर सके।

कब जारी होगी 20वीं किस्त

सरकार की तरफ से इस योजना की 19वीं किस्त हाल ही में फरवरी माह 2025 में रिलीज की गई थी। इस हिसाब से अगर इस पैटर्न को फॉलो करते हैं तो जून 2025 में 20वीं किस्त कभी भी रिलीज की जा सकती है। हालांकि इस बात को लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।