UP में फिर नाम बदलने का सिलसिला शुरू, अब अलीगढ़ का नाम होगा ‘हरिगढ़’

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 17, 2021

उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत की सत्ता बदलते ही नाम बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ का नाम ‘हरिगढ़’ रखने का ऐलान हो गया है. वहीं, मैनपुरी का भी जल्द ही नाम बदलने का प्रस्ताव जिला पंचायत में पास किया गया है. जिला पंचायत की हुई बैठक में अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा गया था. जिसे सर्वसम्मति से पास भी कर दिया गया. साथ ही मैनपुरी जिला पंचायत ने भी जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलीगढ़ में जिला पंचायत बोर्ड की हुई मीटिंग में केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ रखने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया.

वहीं, मैनपुरी में भी जिला पंचायत के सदस्यों ने मयन ऋषि की तपोभूमि होने के चलते मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव रखा. बैठक के दौरान मैनपुरी का नाम बदले जाने को लेकर कुछ जिला पंचायत सदस्यों की ओर से विरोध भी किया गया. हालांकि, जिला पंचायत सदस्यों के बहुमत मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव पास कर दिया.