कोरोना के मामलों में रफ्तार बरक़रार, 24 घंटे में दर्ज हुए 30 हजार नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 19, 2021
corona cases

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर गिरावट देखी गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 30 हजार 773 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 309 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 34 लाख 48 हजार 163 हो गई है. वहीं विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो अक्‍टूबर और नवंबर में कोरोना की तीसरी लहर देखने को मिल सकती है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 32 हजार 158 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 26 लाख 71 हजार 167 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 44 हजार 838 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 80,43,72,331 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 85,42,732 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.