राहत की बात: स्वास्थ्य मंत्रालय का ऐलान, 13 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 5, 2021

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में सवाल उठ रहे थे कि टीकाकरण कब शुरू होगा? वही अब स्वास्थ्य मन्त्रयान ने मंगलवार को इसका भी जवाब दे दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद रोलआउट हो सकती है। बता दे कि, 3 जनवरी को ही DCGI ने कोरोना वेक्सीने को मंजूरी दी है। इसी कड़ी में अब 13 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो जायेगा।

बता दे कि, मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि, सरकार 10 दिनों के अंदर कोरोना वैक्सीन को रोलआउट करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि, “चूंकि अब कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, अब 10 दिनों के अंदर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।”

वही बीते रविवार को ही ड्रग कंट्रोलर जनलर ऑफ इंडिया ने एस्ट्राजेंका और ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी दी थी। बता दे कि, देश में पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।