देश में कोरोना से ठीक हो चुके लोगो का स्तर बढ़ा, रिकवरी रेट 58.24 प्रतिशत हुआ

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली- भारत में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है, इस बीच एक राहत की बात ये है कि वायरस से ठीक हो चुके मामलों की संख्या सक्रिय मामलों से 96,173 ज़्यादा है। वही पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 13,940 मरीज़ ठीक हुए,ठीक हुए मरीज़ों की कुल संख्या 2,85,636 है।  साथ ही अब रिकवरी रेट 58.24 प्रतिशत हो गया है|
देश में कुल संक्रिमितो की संख्या 4,90,401 हो चुकी है| साथ ही कोरोना से स्वस्थ होने वालो की संख्या 285,637 हो गई, तो वही कोरोना से 15,301 लोगों ने जान गवाई| केवल दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 हजार 780 पहुंच गया है और 2 हजार 249 लोगों की जान चली गई है|
वही महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं| पिछले 24 घंटों में 5024 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 1.5 लाख के पार हो चुका है|  महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 152765 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं|