‘राम मंदिर’ को लेकर आतंकी संगठन की गीदड़ भभकी,कहा- ”मुस्लिमों को मारने के बाद…

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 21, 2024

22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बीच पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने राम मंदिर को लेकर धमकी दी है. आतंकवादी द्वारा कहा कि मंदिर का उद्घाटन ‘निर्दाेष मुसलमानों की हत्या’ के बाद किया जा रहा है। इस धमकी के मद्देनजर अयोध्या को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह से पहले देश की सुरक्षा पहले से ही हाई अलर्ट पर है।हालांकि भारतीय खूफियां ऐजंसियां अलर्ट मोड पर है। जिसको लेकर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। इससे पहले भी जैश द्वारा कई बार आतंकी हमले की गीदड़ भभकी दी गई थी ।

जैश ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर धमकी देते हुए यहां तक कह दिया कि इसकी हालात अल अक्सा मस्जिद जैसे ही होगी।आपको बता दें अल अक्सा मस्जिद इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल है और इसका प्रबंधन जॉर्डन द्वारा किया जाता है। यह मस्जिद हमेशा से ही इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तनाव का कारण रही है. गैर-मुसलमानों को इस स्थल पर जाने की अनुमति है, लेकिन वहां प्रार्थना करने की नहीं।

बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में देश के महत्वपूर्ण लोगों को आमंत्रित किया गया है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में हजारों मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।