गुरुवार की सुबह ग्वालियर के सराफा बाजार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस को काफी देर बाद सफलता मिली। ओस मुठभेड़ में पुलिस ने यूपी से आए बदमाशों को घेराबंदी करके के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पहले आंसू गैस के दो गोले छोड़े उसके बाद उनको गिरफ्तार किया।
ग्वालियर के सराफा बाजार स्थित जमनाबाई की मार्केट के पीछे विष्णु वाल्मीकि नामक व्यक्ति के मकान में तीन बदमाश छिपे हुए थे। यूपी पुलिस झांसी से इन बदमाशों का पीछा करते हुए ग्वालियर पहुंच गई। फिर कोतवाली ग्वालियर पुलिस की मदद लेकर यूपी पुलिस ने इस मकान को घेरा और बदमाशों को सरेंडर करने की समझाइश दी।
![ग्वालियर में पुलिस और गुंडों में हुई मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/01/gwalior.jpg)
पुलिस की समझाइश के बाद गोलू शर्मा और सददाम नाम के 2 गुंडों ने बाहर आकर सरेंडर कर दिया। उसके बाद पुलिस द्वारा आंसू गैस के दो गोले छोड़े तो कालू नामक बदमाश ने भी सरेंडर कर दिया। इस पूरी कार्रवाई की कमान एसपी अमित सांघी संभाल रहे थे। एसपी ने अपने जारी बयान में कहा कि दमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
![ग्वालियर में पुलिस और गुंडों में हुई मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)