उपभोक्ताओं की सुविधा में वृद्धि ही बिजली कंपनी का लक्ष्य

Akanksha
Published:
उपभोक्ताओं की सुविधा में वृद्धि ही बिजली कंपनी का लक्ष्य

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी की नई वेबसाइट एवं डेशबोर्ड को तैयार किया गया है। इनका शुभारंभ कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने किया। नरवाल ने इस मौके पर कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के समय में बिजली उपभोक्ताओं को नित नई सुविधांए उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने इस बात की प्रसन्नता जताई कि बिजली कंपनी की आईटी टीम बहुत अच्छा कार्य कर कंपनी को इस क्षेत्र में आत्म निर्भरता प्रदान कर रही है। नरवाल ने कहा कि नई बेबसाइट http://www.mpwz.co.in उपभोक्ताओं को बिल, रीडिंग, बिजली खातों की पासबुक समेत अन्य सुविधाएं अत्यंत तेजी से उपलब्ध कराएगी। डायरेक्टर मनोज झंवर ने कहा कि आईटी टीम सुनील पाटौदी के साथ अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। एनजीबी बिलिंग साफ्टवेयर, क्यूआर कोड, बिल पासबुक, पुराने बिलों को एक साथ देखने की सुविधा के बाद अब नई साइट से कंपनी एवं उपभोक्ताओं को काफी आसानी होगी। इस मौके पर चीफ इंजीनियर एसएल करवाड़िया, अंतिम जैन, आईटी टीम के सदस्य विभोर पाटीदार, आशीष तिवारी, पारस जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे