MP

आज खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पहले संस्करण की होगी शुरुआत, 7 खेलों में 1300 से अधिक खिलाडी लेंगे हिस्सा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 10, 2023

आज यानी 10 दिसंबर से खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शुरुआत होने वाली है और ये स्पर्धा 17 दिसंबर तक चलेगी। खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पहले संस्करण की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से की जाएगी। खेलो इंडिया पैरा गेम्स के लिए खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। पहले संस्करण में 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1300 से अधिक खिलाड़ी, अपने मजबूत इरादों के साथ मैदान में उतरेंगे।

कुल सात तरह के खेलों को पहले संस्करण में जोड़ा गया है। इन खेलों में एथलेटिक्स, शूटिंग, तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग और फुटबॉल शामिल है। इन सात खेल स्पर्धाओं में पैरा एथलीट सम्मान प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। ये सभी खेल तीन स्टेडियम- इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, तुगलकाबाद में कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जायेंगे। हमारे पैरा एथलीट लगातार विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते नज़र आए है। सरकार खिलाडियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहती है अपने खेल में और बेहतर बनने के लिए। इसीलिए भारत सरकार द्वारा
खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शुरुआत की गई है। इस प्रतियोगिता के लिए युवा खिलाडियों ने भी सरकार को आभार व्यक्त किया।

आज खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पहले संस्करण की होगी शुरुआत, 7 खेलों में 1300 से अधिक खिलाडी लेंगे हिस्सा

केंद्रीय युवा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैरा खेलो इंडिया गेम्स के बारे कहा कि, पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स एक समावेशी समाज बनाने और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है, जिसमें सहानुभूति श्रेष्ठ है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सप्ताह भर चलने वाले खेलो इंडिया पैरा गेम्स भावनाओं के समुद्र की खोज करने और बड़े पैमाने पर भारतीय खेल प्रेमियों के लिए अब तक अज्ञात प्रतिभा की गहराई को उजागर करने में सहायता करेंगे। देश में पैरा गेम्स में सुधार लाने की हमारी जिज्ञासा और विशिष्ट खेल प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान और उन्हें सहायता प्रदान करने में ये खेल गेम चेंजर साबित होंगे।