भारत पहुंची स्पूतनिक V की पहली खेप, इमरजेंसी उपयोग को मिली मंजूरी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 1, 2021

देश में कोरोना संक्रमण का तांडव जारी है, सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में कोई कमी नहीं दिख रही है, राज्यों सरकारों के सभी प्रयास कुछ जयादा कागार सिद्ध नहीं हो रहे है, ऐसे में रोजाना लाखो संक्रमित देश में सामने आ रहे है, और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वैक्सीन टीकाकरण के तीसरे चरण का भी एलान किया है, जोकि आज से शुरू भी हो गया है।

1 मई से शुरू होने वाले इस चरण में 18+ से उम्र के लोगों को टीका लगाया जायेगा लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण कई राज्यों में फिलहाल टाल दिया गया है, ये सब तो ठीक है इसी बीच देश के लिए एक और बड़ी खुशख़बरी आई है, बता दें की रूस की कोरोना के खिलाफ Sputnik V वैक्सीन की पहली खेप आज (शनिवार) भारत पहुंच गई है।

भारत पहुंची स्पूतनिक V की पहली खेप, इमरजेंसी उपयोग को मिली मंजूरी

बता दें कि आज भारत पहुंची वैक्सीन Sputnik V हवाई यात्रा तय कर हैदराबाद में पहुंच गई है, देश में जो टीकाकरण का अभियान चल रहा है उसमें सभी को कोविशील्ड और कोवैक्सिन लगाई जा रही है, अब रूस की वैक्सीन Sputnik V आने से भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं भारत सरकार ने अप्रैल माह में Sputnik V के इमरजेंसी उपयोग को मंजूरी दी।