पाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को सौपा ज्ञापन, परिचय सम्मेलन का भी दिया आमंत्रण

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 10, 2021

इंदौर: पाल क्षत्रिय धनगर समाज शैक्षेणिक एवं पारमार्थिक न्यास मंडल, इंदौर के प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन सौपकर विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जातियों के उत्थान के लिये 20 सूत्रीय बिंदुओं को सरकार के एजेंडे में शामिल करने की मांग की। भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता के नेतृत्व में सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, मधु वर्मा, जीतू जिराती, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, आकाश विजयवर्गीय, की उपस्थिति में पाल समाज के अध्यक्ष मन्नुराम पाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष वरुण पाल, सुनील पाल ने ज्ञापन दिया।

पाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को सौपा ज्ञापन, परिचय सम्मेलन का भी दिया आमंत्रण

ज्ञापन में पाल समाज ने धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, उज्जैन, सागर, छतरपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़ सहित अनेक जिलों में धनगर समाज की उपजातियों के घुमक्कड़ जातियों के प्रमाण पत्र जारी नही होने की बात कही। साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर डीएनटी/एनटी और एसएनटी को अलग से 5 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के साथ धनगर समाज की उपजाति भारुड समाज को भी घुमक्कड़ जाति में शामिल करने, निकाय/परिषद चुनाव में इन जातियों के लिए वार्ड आरक्षित करने, दादा इदाते आयोग की सिफारिशों को लागू करवाने,

पाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को सौपा ज्ञापन, परिचय सम्मेलन का भी दिया आमंत्रण

इन जातियों के महापुरुषों के नाम पर कल्याणकारी योजनाओं के नाम, बजट में इन जातियों के विकास के उत्थान के लिए अलग से प्रावधान करने के साथ साथ जातियों के शैक्षेणिक विकास, संस्कृति को सहजने हेतु लोक केंद्रों की स्थापना, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के संबंध में, उच्च शिक्षा एवं शोध में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की समस्त शुल्क सरकार द्वारा वहन करने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं को शामिल किया गया है। इस अवसर पर कैलाश पाल, विनोद पाल, प्रीतम पाल, आदर्श पाल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भाजपा नेता वरुण पाल, अध्यक्ष मन्नुराम पाल, सुनील पाल ने समाज के इंदौर में होने वाले परिचय सम्मेलन का आमंत्रण भी दिया।