इन राज्यों पर बन रहा ब्लैक फंगस का खतरा, सामने आ रहे ऐसे लक्षण

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 14, 2021
Gujarat Corona

देश में एक तरफ जहां कोरोना के संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है वहीं 10 राज्‍यों में कोविड-19 से उत्पन्न ‘म्यूकोरमाइसिस’ यानी ब्‍लैक फंगस का खतरा बढ़ता दिख रहा है. इस बीमारी में रोगियों की आंखों की रोशनी जाने और जबड़े व नाक की हड्डी गलने का खतरा रहता है. ये इतनी गंभीर बीमारी है कि इसमें मरीज को सीधे आईसीयू में भर्ती करना पड़ रहा है.

गुजरात के साथ ही महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, यूपी, बिहार और हरियाणा में भी ब्‍लैक फंगस के मरीज सामने आ चुके हैं. कोरोना मरीजों में पहले अगर किसी तरह की कोई गंभीर बीमारी है तो उनमें ब्‍लैक फंगस का खतरा बढ़ जाता है. COVID-19 के उपचार में स्टेरॉयड का उपयोग इस बात को ध्यान में रखकर किया जाता है कि कई कोरोनोवायरस के मरीजों को डायबिटीज होता है. जिस किसी भी मरीज को डायबिटीज की शिकायत होती है उनमें ब्लैक फंगस की समस्‍या ज्‍यादा देखी गई है.

इन राज्यों में फैला हुआ है ब्लैक फंगस-

देश के ऐसे कई राज्य है जहां ब्लैक फंगस का हमला तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं उन राज्यों के नाम हैं, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक.