एक्ट्रेस पर छाए दुःख के बादल, पिता के निधन के बाद अब खुद हुई कोरोना पॉजिटिव

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 27, 2021
hina khan

देश में चारों और कोरोना की इस नई लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है, कई एक्टर इस कोरोना की चपेट में आ गए है, और हालही में टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता का निधन हुआ था, ओर अभी तक हिना इस दुःख से उभर नहीं पाई थी, और अब वो खुद कोरोना की चपेट में आ गई है।

बता दें कि एक्ट्रेस हिना खान पर से दुःख के बादल हटने का नाम नहीं ले रहे है, हालही में पिता का निधन हुआ जिसके बाद अब खुद कोरोना संक्रमित हो गई, हिना ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकरी सोशल मिडिया के जरिये दी है, उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमे हिना ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर दी है, साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

एक्ट्रेस पर छाए दुःख के बादल, पिता के निधन के बाद अब खुद हुई कोरोना पॉजिटिव

दरअसल हिना और उनके पिता की बॉन्डिग काफी अच्छी थी, और कुछ दिन पहले ही उनकी मौत कार्ड‍िएक अरेस्ट से हुई थी, इस समय भी हिना शहर से बहार थी लेकिन इस ख़बर को सुनते ही वो वापस मुंबई लौटी थी, हिना ने कई बार अपनी पोस्ट में पापा का जिक्र भी किया है और उनकी मौत के बाद हिना काफी दुःख में थी, ऐसे में उन्होंने सोशल मीड‍िया से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट भी की थी।