कई घरों पर चला निगम का बुलडोजर, कार्यवाही में जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी दिया साथ

इन्दौर, दिनांक 26 नवंबर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निगम द्वारा चंदन नगर एवं गांधीनगर के पास क्षेत्र में रिमूवल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, भवन अधिकारी सुधीर गुलवे भवन निरीक्षक वैभव देवलासे रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे अवधेश जैन ,वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

निगम द्वारा आज की गई रिमुव्हल कार्यवाही के तहत जोन 16 में असलम उर्फ मोटा पिता अलियार का चंदन नगर E सेक्टर मैं लगभग 12×50=600 वर्गफीट के प्रथम तल के मकान, झोन 16 में संजू काना राठोर के गोर्धन पैलेस स्थित मकान लगभग 30×50=1500 वर्गफीट एवं राजकुमार खटीक कस्तूरबा नगर परसराम मार्ग के पीछे गांधीनगर के पास के लगभग 15×40, 15×40 के 600 -600वर्गफीट के दो मकानों पर पोकलेन व जेसीबी के माध्यम से निगम ,जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रिमूवल किया गया।

उक्त कार्यवाही 200 कर्मचारी,4 जेसीबी, दो पोकलेन, द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही की गई।