पोस्टग्रेजुएशन कर रही एक छात्रा की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश के सबसे बेहतरीन संस्थानों में आने वाले आईआईटी में मौत होने की खबर सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आईआईटी (IIT) यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों की मौत होने के मामले थम नहीं रहे हैं। दरअसल, मामला असम में स्थित आईआईटी गुवाहाटी का है। जहाँ शुक्रवार की सुबह हॉस्टल में एक छात्रा का शव मिला है। 24 साल की यह छात्रा पोस्टग्रेजुएशन कर रही थी। उसी के हॉस्टल के कमरे उसका शव पाया गया।
आईआईटी के अधिकारियों ने मामले को लेकर एक बयान जारी किया है। इसमें छात्रा की मौत पर शोक जताया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही घटना की जानकारी छात्रा के परिवार वालों को दे दी गई है।









