रेत के दामों में आई उछाल के कारण व्यापारियों की शुरू हड़ताल, मंडी हुई सुनी

Akanksha
Published on:

इन्दोर: प्रदेश सरकार की गलत नीतियों व विभिन्न विभागों की मनमानी कार्यवाही व अवैध वसूली के खिलाफ प्रदेश भर के रेत व्यापारी आक्रोशित है हो कर हड़ताल पर है। रेत मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन शर्मा , सचिव मनीष अजमेरा ने बताया कि रेत ट्रांसपोर्टर सरकार की गलत नीतियों व निरंकुश अफसरशाही , लाल फीता शाही से त्रस्त है।
खदान ठेकेदार द्वारा रेत का पूरा मूल्य लिया जाता है ओर रॉयल्टी कम की दी जाती है जिसके चलते पुलिस प्रशाशन, आर टी ओ , माइनिंग , जिला प्रशाशन जैसे विभाग रेत ट्रांस्पोटरो पर मनमानी कार्यवाही करते हुए धारा 379 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर रहे है। ट्रांस्पोटरो पर कार्यवाही करने वाले तंत्र द्वारा खदान ठेकेदारों पर कार्यवाही नही की जा रही है जो रेत की मात्रा अनुरूप रॉयल्टी नही दे रहे है ।
पूरे मार्ग में विभिन्न विभागों की अवैध वसूली के चलते अवैध खनन व अवैध परिवहन रोकने में असफल सरकार केवल रेत ट्रांस्पोटरो को निशाना बना रही है। जिसके चलते रेत ट्रांसपोर्टर बर्बाद हो चुका है ।
रेत एसोसिएशन  कि मांग है कि खदानों से रेत की मात्रा निर्धारित की जाए। रॉयल्टी से अधिक माल खदान ठेकेदारों द्वारा नही दिया जाए और अधिक देने पर खदान ठेकेदार पर कार्यवाही की जाए । रास्ते मे चेकिंग के नाम पर होने वाली बेहताशा अवैध वसूली को रोका जाए व पुलिस व आर टी ओ का हस्तक्षेप बंद हो । खदानों पर काटे लगाए जाए।
उक्त मांगो को ले कर
प्रदेश भर के रेत ट्रांस्पोटरो का हड़ताल को समर्थन मिल रहा है। देवास ,सीहोर , अलीराजपुर , रतलाम , सागर ,होशंगाबाद , भोपाल सहित सभी प्रमुख जिलों के रेत व्यापारी हड़ताल पर है।

रेत व्यापारियों द्वारा पालदा स्थित रेत मंडी पर धरना दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रहलाद जाट , आजम जाट ,गब्बर जाट ,सोहन चौधरी , आकाश दुबे , प्रवीण सिंह , तरुण यादव, नानक राम , पप्पू पाटिल , सुरेश जाट , विनोद बालानी , सचिन  बडगुजर , बॉबी भाटिया , जितेंद्र पाटीदार , सोनू ठाकुर , सौरभ जाट , रजत शर्मा , सुरेश नारंग , आनंद कासलीवाल ,लखन पटेल आदि सहित बड़ी संख्या में रेत व्यापारी उपस्थित थे

रेत के दामो में आया उछाल

रेत के दाम जो अमूमन 45 ₹ फुट तक आ गए थे हड़ताल के चलते दामो में फिर उछाल आ गया है ।अनिश्चितकालीन हड़ताल यदि लंबे समय चलती है तो  निर्माण उधोग के लिए रेत का संकट भी गहराएगा ।