नए पैकेज के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद : गोविन्द मालू 

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 31, 2021

भोपाल : प्रदेश सरकार ने कोरोना इलाज के लिए नई दरें लागू कर अस्पतालों की मनमानी वसूली पर रोक लगाई है। ऐसा पैकेज बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष श्री गोविन्द मालू ने कहा कि अब विस्तृत बिल भी रोज के इलाज और दवाइयों के खर्च के साथ दिए जाने चाहिए।

श्री मालू ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्रीजी को मैंने पत्र लिखकर अस्पतालों की मनमानी और वसूली पर ध्यान आकर्षित किया था। मुख्यमंत्री ने तब तत्काल ऐसे अस्पतालों के लायसेंस निरस्त करने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। उसके बाद जाँच व सीटी स्कैन के भी रेट भी सरकार ने निर्धारित किए। उसके बाद भी ये निजी अस्पताल विभिन्न मदों में मनमाना चार्ज लगाकर लम्बा चौड़ा बिल बनाने लगे हैं।

फिर जब इनकी शिकायतें मिली तो सरकार ने अब नया पैकेज बना दिया, जिससे मरीजों को राहत मिली है। लेकिन, अब वे फिर कोई अन्य तरीके से वसूली न करें, इसलिए मरीजों को विस्तृत बिल हर दिन के खर्च के अनुसार दिया जाना चाहिए। इस तरफ ध्यान आकर्षित करने के संबंध में निर्देश देने के लिए फिर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है।