विपक्ष पर भड़कें ठाकरे, कहा- कुछ पार्टियों को विरोध करने से फुरसत नहीं, कोरोना दूसरी लहर के साथ तैयार खड़ा है

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 25, 2020
Uddhav thackeray

मुंबई। महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रदेश पर कोविड-19 की दूसरी लहर के छाए काले बादल के बीच राजनितिक दलों की आलोचना करते हुए कहा कि, ऐसे मुश्किल भरे हालात में उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए। वही आज हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंस में ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री या गृह मंत्री अमित शाह को सर्वदलीय बैठक बुलाकर हालात की गंभीरता से उन्हें अवगत कराना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की ताजा स्थिति की समीक्षा की जहां अभी के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। वही, सीएम ठाकरे ने बिना किसी का नाम लिए बिना उनकी टिप्पणी महाराष्ट्र भाजपा द्वारा राज्य में मंदिरों को खोलने और बढ़े हुए बिजली बिलों के समाधान को लेकर किए जा रहे प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में आयी है।

सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम को बताया कि, कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने के बाद राज्य में उसके वितरण का कामकाज देखने के लिए और टीकाकरण अभियान किस तरह चलाना है, इस बारे में विचार-विमर्श करने के लिए एक कार्यबल का गठन किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, कोविड-19 की दूसरी लहर आ रही है और हम केन्द्र के दिशा-निर्देशों के तहत एहतियात बरतते हुए सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं।

आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, पीएम नरेन्द्र मोदी की विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में ठाकरे ने कहा कि, ”कुछ पार्टियां नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन कर लोगों के जीवन से खेल रही हैं। उन्हें हालात के बारे में बताया जाना चाहिए और उनसे राजनीति बंद करने को कहना चाहिए।”

ठाकरे के कहा कि, ”महाराष्ट्र में टीके के वितरण एवं टीकाकरण का काम देखने के लिए एक कार्यबल गठित किया गया है। कोरोना वायरस के टीके के विकास पर नजर रखने के लिए सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आदर पूनावाला के सतत संपर्क में है।”