टीम इंडिया, IPL के बाद यूसुफ पठान का राजनीति की पीच पर हुआ डेब्यू, क्या जीत से करेंगे शुरुआत?

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 10, 2024

Yusuf Pathan : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान ने राजनीति में डेब्यू किया है। बता दें कि, लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है। यूसुफ को पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

यूसुफ पठान के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो काफी शानदार रहा है। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे यूसुफ ने आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए खेलते हुए यूसुफ ने आईपीएल खिताब भी जीता है।

क्रिकेट के बाद अब देखने वाली बात होगी की यूसुफ पठान राजनीति में कितने सफल हो पाते हैं। बड़ी बात यह है कि, बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र टीएमसी का गढ़ माना जाता है, लेकिन यूसुफ के सामने बीजेपी और सीपीआईएम के मजबूत उम्मीदवार भी होंगे।

यूसुफ पठान का राजनीति में डेब्यू चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग उनके जीतने की संभावना जता रहे हैं, तो कुछ लोग उनके अनुभव की कमी पर सवाल उठा रहे हैं। आने वाले समय में ही यह पता चलेगा कि यूसुफ पठान राजनीति में कितना कामयाब हो पाते हैं।