‘तनिष्क’ को हुआ बुरा हाल, 1 दिन में 2700 करोड़ का नुकसान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 14, 2020

नई दिल्ली। जाने-माने ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क हाल ही में काफी चर्चित है। जिसके चलते, ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क को एक ही दिन में हजारों करोड़ के नुकसान का सामना करना पड़ा है, आगे और भी नुकसान होने की संभावना है। बता दे कि, कंपनी के विवादस्पद विज्ञापन के बाद सोशल मीडिया पर जोरशोर से #BoycottTanishq ट्रेंड चल रहा है। वही, अगर शेयर मार्किट की बात करे तो शेयर मार्किट में भी टाइटन कंपनी के शेयर का बुरा हाल चल रहा है। बता दे कि, टाइटन के शेयरों में 2.58% की भारी गिरावट आई जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैपिटल में 2700 करोड़ रुपए की कमी आ गयी है।

मालूम हो कि, टाइटन कंपनी ही तनिष्क को चलाती है। टाइटन को 1 ही दिन में 2700 करोड़ रुपए का नुक्सान का सामना करना पड़ा, हालांकि, 2700 करोड़ का नुकसान होने से पहले ही तनिष्क कंपनी ने लोगों के गुस्से को समझा और विज्ञापन वापस ले लिया। लेकिन तब तक 2700 करोड़ का घटा कंपनी को हो गया था।

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी राष्ट्रवादियों ने तनिष्क कंपनी को इतना ट्रोल किया कि, उसका असर कंपनी के शो रूम पर भी दिखाई देने लगा।