तमिलनाडु: लॉकडाउन में थी कई पाबंदियां, कपल ने आसमान में रच ली शादी!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 24, 2021

देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर दिन बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन में कई लोगों को शादी के सीजन में काफी दिकक्तें आ रही है. इसकी वजह यह है कि सरकार ने लॉकडाउन के चलते शादी समारोह पर रोक लगा दी है. इसी बीच एक कपल ने धरती की जगह आसमान में ही शादी करने की योजना बनाई और प्लेन पर रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी कर ली.

यह मामला तमिलनाडु के मदुरै का है. जहां थुथुकुडी जा रहे विमान में रिश्तेदारों के सामने कपल ने शादी कर ली. बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना के मामलों के कारण सीएम स्टालिन ने 24 मई से 31 मई तक 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.

मदुरै के राकेश और दीक्षा ने एक विमान किराए पर लिया और 130 रिश्तेदारों के साथ जब विमान आसमान में था तो शादी रचाई. इस जोड़े की शादी दो दिन पहले हुई थी, जिसमें बहुत कम रिश्तेदार शामिल हुए थे. हालांकि, जैसे ही राज्य में एक दिन की छूट की घोषणा हुई उन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने की योजना बना ली.