तमिलनाडु: DMK की जीत के लिए महिला ने मांगी थी मन्नत, मंदिर के बाहर काटी अपनी जीभ

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 3, 2021

तमिलनाडु में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) की चुनाव में जीत के बाद एक बेहद हैरान कर देने वाला सामने आया है. दरअसल, यहां रामानाथापुरम जिले में डीएमके की एक समर्थक महिला ने आज यानी सोमवार की सुबह एक मंदिर के बाहर अपनी जीभ काट दी. जानकारी के अनुसार, इस महिला ने यह मन्नत मांगी थी कि अगर डीएमके को विधानसभा चुनाव में जीत मिली तो वह अपनी जीभ काट लेगी.

वहीं जब वनिथा ने मंदिर का गेट बंद देखा तो बाहर ही अपनी जीभ काट दी. मंदिर के गेट पर ही जीभ रखने के बाद वनिथा बहुत सारा खून बहने की वजह से बेहोश हो गई. कुछ लोगों ने वनिथा को इस हाल में देखा तो तत्काल अस्पताल पहुंचाया. तमिलनाडु में राजनेताओं के अनेक समर्थक दीवानगी की हद तक उन्हें पसंद करते हैं. जीत पर समर्थकों की ओर से मुंडन कराए जाना आम बात है.

सिर्फ इतना ही नहीं तमिलनाडु के दो प्रमुख राजनीतिक दलों- डीएमके और एआईडीएमके दोनों में ही प्रमुख नेताओं को हद से ज्यादा पसंद करने वाले समर्थक हैं. जिसके चलते 5 दिसंबर 2016 को एआईडीएमके सुप्रीमो जयललिता का निधन हुआ था तो कम से कम 30 लोगों के सदमे से निधन होने की रिपोर्ट सामने आई थी.