विजय वर्मा संग अपने रिश्ते पर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वो मेरा हैप्पी प्लेस है’

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 13, 2023

Tamannaah- Vijay Relationship: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती के साथ अपने दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती है लेकिन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है साउथ इंडस्ट्री के अलावा उन्होंने बॉलीवुड कलाकारों के साथ भी काफी लोकप्रियता हासिल की और आए दिन सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती है।

अपनी खूबसूरती के लिए आए दिन चर्चाओं का विषय बनी रहने वाली तमन्ना भाटिया इन दिनों विजय वर्मा को लेकर काफी चर्चाओं में है, जो कि जल्द ही लस्ट स्टोरी 2 में साथ में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच में काफी ज्यादा नजदीक या बढ़ चुकी है दोनों को कई बार एक साथ में देखा गया है दोनों एक साथ में पार्टी करते हुए भी नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।

Also Read: *Shraddha Kapoor ने बदली अपनी हेयर स्टाइल, सोशल मीडिया पर शेयर किया न्यू लुक*

लेकिन हाल ही में अभिनेत्री ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसी बातें कहती है, जिससे यह लग रहा है कि विजय वर्मा और उनके बीच में रिश्ता दोस्ती से हटकर और भी आगे बढ़ चुका है। तमन्ना भाटिया ने बताया है कि उनके जीवन में एक व्यक्ति काफी अलग है जो उनके लिए हैप्पी है। अदाकारा ने विजय वर्मा को लेकर काफी कुछ जानकारी ताजा की है।

उन्होंने यहां तक कहा है कि विजय वर्मा एक ऐसे इंसान हैं जिनके लिए किसी भी लड़की को अपनी जिंदगी को बदलने की जरूरत नहीं है। तमन्ना भाटिया ने जिस तरह से कलाकार की तारीफ की है। ऐसा माना जा सकता है कि दोनों के बीच में काफी कुछ चल रहा है, हालांकि अभी भी उन्होंने अपने लव स्टोरी को ऑफीशियली तो नहीं किया है लेकिन बातों ही बातों में काफी कुछ कह डाला है।