अफगानिस्तान में तालिबान को बनाया निशाना, तीन की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 18, 2021

अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी में तालिबान के वाहनों को निशाना बनाकर किए गए तीन सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। इन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस बात की पुष्टि नंगरहार प्रांत के अस्पताल प्रबंधन ने की है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, इसमें ज्यादातर आम नागिरक शामिल हैं।

ये भी पढ़े: Anant Chaturdashi 2021: अनंत चतुर्दशी पर बन रहा विशेष संयोग, करें ये 3 काम, मिलेगा मनचाहा फल

फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई उन्हें आईसीयू में रखा गया है। आपको बता दें ,अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस्लामिक स्टेट समूह के सहयोगी ने इस आतंकी घटना को अंजाम दिया है। इस्लामिक स्टेट समूह के सहयोगी का मुख्यालय पूर्वी अफगानिस्तान में स्थित है और वे अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों के दुश्मन है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews