लो एक ओर नुस्खा…सिरप में पकाकर चिकन खाओं कोरोना भगाओं

Author Picture
By RajPublished On: January 21, 2022

नई दिल्ली। कोरोना महामारी(corona pandemic) का विकराल रूप सामने है और लोग है कि इस महामारी को भगाने के लिए नुस्खें पर नुस्खे बताए जा रहे है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि दवाईयां ही कोरोना के मरीजों को ठीक कर सकती है इसलिए नुस्खों में न उलझे, बावजूद इसके नुस्खों को बताने वालों की कमी नहीं है।

ऐसा ही एक मामला टिकटॉक पर वायरल हुए वीडियो(tiktok viral video) में सामने आया है। दावा किया गया है कि कफ सिरप में चिकन पकाकर खाने से कोरोना को ठीक किया जा सकता है। वीडियों में यह भी दावा किया गया है कि कुछ लोग चिकन को सिरप में पकाकर खा रहे है और वे बता रहे है कि ऐसा करने से उनका कोरोना ठीक हो गया।

must read: इस नौसिखिये चोर का दांव पड़ गया उल्टा, चोर से बनना पड़ा दानी, पढ़े कैसे

ये टिकटॉक है प्यारे

टिकटॉक के बारे में अधिकांश लोग अच्छी तरह से जानते है कि यह क्या है…फिर भी कहीं न कहीं न किसी न किसी रूप से यदि ऐसे वक्त कोई बात बताई जाए तो निश्चित ही एक बार ही सही विश्वास तो हो ही जाता है। हालांकि यह अलग मुद्दा है कि किसी जमाने में दादी मॉं के नुस्खे कारगार हुआ करते थे लेकिन अब वह जमाना नहीं रहा कि नुस्खा किसी बीमारी को ठीक कर दें…। इसलिए चिकित्सकों का यह कहना रहता है कि मन से इलाज मत करों अन्यथा मर्ज ओर अधिक बढ़ जाएगा।

काढ़ा पी रहे है लोग

निश्चित ही आयुर्वेद में काढ़े का महत्व है और आयुर्वेद से जुड़े चिकित्सकों द्वारा अपने मरीजों को कई बीमारियों में काढ़े का सेवन करने की भी सलाह देते है। जब से कोरोना का आक्रमण देश में हुआ है तभी से लोग काढ़े का भी सेवन कर रहे है। ऐसे लोगों का कहना है कि इसके सेवन से ह्यूमिनिटी पॉवर बढ़ जाता है, वैसे यह बात अलग है कि वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना संक्रमण से पीड़ितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है तो फिर काढ़ा या फिर टिकटॉक का चिकन वाला नुस्खा किस खेत की मूली है…!

must read: पकिस्तान की उड़ी धज्जियां, पायलट ने प्लेन को छोड़ दिया मझदार में, कारण हैं ये