स्वच्छ इंदौर के लिए टैगलाइन की प्रतियोगिता, जीतने वाले को 51 हजार का इनाम

Mohit
Published on:

इंदौर। स्वच्छ सर्वेक्षण में चौथी बार नंबर वन आने के बाद अब इंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भी नंबर वन आने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच निगम की ओर से स्वच्छ इंदौर के लिए टैगलाइन की प्रतियोगिता आयोजत की जा रही है।

इसमें जीत हासिल करने वालों को 51 हजार से 21 हजार तक का पुरस्कार रखा गया है। इस पर आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत स्वच्छ इंदौर टैगलाइन प्रतियोगिता हेतु चयनित सर्वश्रेष्ठ नारे, एक लाइन को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उपयोग किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता के लिए अभी तक 1020 से अधिक नागरिकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं। आयुक्त पाल ने कहा कि आगामी दिनों में चयनित टैगलाइन के नामों की घोषणा की जाएगी इसके तहत चयनित प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30,000, तृतीय पुरस्कार 21000 से पुरस्कृत किया जाएगा।