सबसे खतरनाक सेलिब्रिटी लिस्ट : शाहरूख-अनुष्का-तब्बू सहित ये मशहूर कलाकार हैं शामिल

Akanksha
Published:
सबसे खतरनाक सेलिब्रिटी लिस्ट : शाहरूख-अनुष्का-तब्बू सहित ये मशहूर कलाकार हैं शामिल

साइबर सिक्योरिटी कंपनी ‘मैकेफी’ ने हाल ही में ‘सबसे खतरनाक सेलिब्रिटी’ की सूची जारी की है। जिसमें बालीवुड के कई बड़े और जाने-माने कलाकारों का नाम भी शामिल हुआ है। अभिनेता शाहरूख खान, अभिनेत्री तब्बू, अनुष्का शर्मा, सारा अली खान, सोनाक्षी सिन्हा जैसी हस्तियां इस लिस्ट में स्थान पाने में कामयाब रहीं हैं। बताया जा रहा है कि इन कलाकारों को इंटरनेट पर ढूंढने पर यूजर्स को वायरस में आने का खतरा सबसे अधिक है।

साइबर सिक्योरिटी कंपनी ‘मैकेफी’ की सबसे खतरनाक सेलिब्रिटी’ की सूची में पहले पायदान पर पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम है। जबकि दूसरे स्थान पर जगह बनाने में मशहूर अभिनेत्री तब्बू कामयाब रहीं हैं। वहीं तीसरे स्थान पर तापसी पन्नू, चौथे पर अनुष्का शर्मा और पांचवें पर सोनाक्षी सिन्हा ने जगह बनाई हैं। जबकि छठे पायदान‌ पर गायक अरमान मलिक, सातवें स्थान पर सारा अली खान, आठवें स्थान पर टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी, नौवें स्थान पर अभिनेता शाहरूख खान और 10वें नंबर पर गायक अरिजीत सिंह का नाम शुमार हुआ है।

मैकेफी इंडिया के उपाध्यक्ष वेंकट कृष्णपुर ने इस अवसर पर कहा कि, यूजर्स कई बार मुफ्त में खेल समारोह, फिल्में, वेब सीरीज आदि के चक्कर में अपनी सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं। आज के डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को इससेे खुद का बचाव करना होगा।