‘स्वाति’ ने रो-रो कर सुनाई आपबीती, बोली- मेरे साथ बहुत बुरा हुआ, मैं सदमे में हूं, ये सब CM आवास में हुआ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 17, 2024

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पहली बार देश के सामने अपना सार्वजनिक पक्ष रखा और उनके साथ हुई बदसलूकी की पूरी आपबीती कहानी बताई गई. उन्होंने रोते -रोते कहा- “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी.”


उन्होंने कहा, “पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ. जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं.” भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी जा रही प्रतिक्रियाओं पर उन्होंने कहा, “बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें.”

स्वाति ने बदसलूकी को लेकर कहा- मैं सदमे में हूं कि मेरे साथ ये सब सीएम आवास में हुआ. मुझे मारने वाला विभव दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का करीबी है. उसने मेरे साथ बहुत बुरा किया. विभव ने मुझे कई थप्पड़ जड़े और पेट में भी कई बार प्रहार किया. हैरानी की बात यह है कि स्वाति मालीवाल के साथ जिसे समय विभव द्वारा बदसलूकी की गई उस समय केजरीवाल अपने घर में ही मौजदू थे.
यह घटना उस समय हुई जब स्वाति सीएम आवास के ड्राइंग रूम में अरविंद केजरीवाल क्ले आने का इन्तजार कर रही थी कि तभी अचानक वहां केजरीवाल का करीबी विभव आता है और स्वाति के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर देता है इस बीच विवाद इतना बढ़ जाता है कि विभव स्वाति के साथ मारपीट करने लगता है. इस घटना के बाद से राजधानी दिल्ली में राजनीतिक सियासत गरमा गई है.