स्वरा ने शेयर की अपने मम्मी-पापा की फ्लर्टिग चैट, लोगों को पढ़कर आ रहा मजा

Rishabh
Published:

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आए दिन किसी न किसी बात के कारण सुर्खियों में नजर आती रहती है, ज़्यादातर स्वरा अपने ट्वीट के कारण चर्चाओं में बनी रहती है। हालही में स्वरा और पंगा फेम कंगना रनौत का ट्वीटर वार चला था, जिसके बाद अब वे अपनी एक पोस्ट के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आई है। वैसे भी स्वरा अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से भी चर्चा में बनी रहती है और इस बार उन्होंने एक ऐसा स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

क्या है स्वरा की वो पोस्ट-
इस बार स्वरा ने अपने पेरेंट्स की व्हाट्सप्प चैट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है, और ये एक मजाक है, दरअसल उनहोनेजो पोस्ट की है उसमे उनके पेरेंट्स के वॉइस नोट हैं. इतना ही नहीं इन वॉइस नोट में स्वरा का भी एक वौइस् नोट है, जिसमे उन्होंने कहा कि आप दोनों निजी चैट पर एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करो। इस चैट का फोटो उपलोड करते हुए स्वरा ने लिखा है कि समय डार्क है, किन्तु माता-पिता के साथ व्हाट्सएप चैट बहुत मजेदार होता है।

स्वरा की हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट को भू उनके चाहने वाले अपना प्यार दिखा रहे है और इसे जोरो शोरो से लाइक भी कर रहे है, लेकिन दूसरी और इस पोस्ट के लिए अभी भी कुछ लोग इसे भी नापसंद कर रहे है, बात अगर उनके काम की करें तो हालही में वो एक वेबसीरीज “भाग बीनी भाग” जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी उसमे नजर आई थी।