स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: छत्तीसगढ़ ने पहना सबसे साफ़ राज्य का ताज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 20, 2020
Chhattisgarh

रायपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में स्वच्छ शहरो की सूची में इंदौर को पहला स्थान मिला है। वहीं एआज्यों की बात करें तो छत्तीसगढ़ देश का सबसे साफ़ राज्य चुना गया है। इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिला है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत औ तीसरे नंबर पर नवी मुंबई रहा।

छत्तीसगढ़ दूसरी बार सबसे साफ़ राज्यों में नंबर वन बना है। इससे पहले 2019 में भी राज्य ने सबसे स्वच्छ राज्य में बाजी मारी थी। सीएम बघेल ने कहा कि 4296 शहरों में 14 शहर छत्तीसगढ़ के आए हैं। इन शहरों को स्वच्छता के लिए पुरष्कार मिला है। बघेल ने कहा कि मैं सभी नगर निगम के महापौर, कमिश्नर और कर्मियों को बधाई देता हूं।

25 हजार आबादी वाले शहरों में पाटन सबसे स्वच्छ जबकि जसपुर ने 25 से 50 हजार आबादी वाली श्रेणी में बाजी मारी है।50 हजार से 1 लाख की आबादी वाले शहरों में धमतरी सबसे साफ शहरों की सूची में शामिल हुआ है। 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर स्वच्छ शहर है।