अयोध्या में भी एक साधु की संदिग्‍ध मौत, “आत्महत्या या हादसा” कोई खुलासा नहीं

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 22, 2021

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्‍ध परिस्‍थितियों में मौत के बाद अब एक और मौत का मामला अयोध्या से भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि श्री राम मंत्रार्थ मंडपम मंदिर की तीसरी मंजिल से गिर जाने के कारण साधु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ऐसे में साधु की पहचान मणिराम दास के तौर पर हुई है। साधु ने आत्महत्या की है या ये हादसा है अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। बता दे, पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

अवसाद में चल रहा था साधु –

जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला है कि साधु काफी दिनों से अवसाद में था। लेकिन उसके अवसाद के कारणों का पता नहीं चल सका है। दरअसल अभी इस मामले में पुलिस मंदिर प्रशासन और अन्य साधुओं से पूछताछ कर रही है। साथ ही साधु के फोन रिकॉर्ड भी देखे जा रहे हैं।

साधुओं में शोक की लहर –

साधु मणिराम दास की मौत के बाद अयोध्या में साधुओं के बीच शोक की लहर है। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि मणिराम पिछले कुछ दिनों से बातचीत कम कर रहे थे। वे पिछले कई दिनों से अकेले ही रह रहे थे और बहुत ही कम बाहर निकलते थे। हालांकि उन्होंने अपनी परेशानी का जिक्र किसी से भी नहीं किया था। वे कुछ दिनों से अपने कमरे में ही रह रहे थे।