चार साल बाद Sushant Singh Rajput केस पर लगा विराम, CBI ने पेश की अंतिम रिपोर्ट

सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध आत्महत्या मामले में क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की विशेष अदालत में जमा की है, जो अब आगे की कार्रवाई तय करेगी।

Abhishek Singh
Published:

सीबीआई ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध आत्महत्या मामले में क्लोजर रिपोर्ट जमा कर दी है। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी कि केंद्रीय एजेंसी ने अपने निष्कर्ष मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किए हैं। अब अदालत यह तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे की जांच के निर्देश दिए जाएं।

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट में सुशांत सिंह राजपूत मृत पाए गए थे। उस समय उनकी उम्र 34 वर्ष थी। इस मामले की जांच पहले बिहार पुलिस कर रही थी, जिसने सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। बाद में यह जांच सीबीआई को सौंप दी गई।

दिशा सालियान के पिता ने की FIR दर्ज कराने की मांग

इस बीच, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत से जुड़े मामले में उनके पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने अपनी बेटी की मौत की विस्तृत जांच कराने और आदित्य ठाकरे समेत अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

गौरतलब है कि दिशा सालियान का निधन 8 जून 2020 को हुआ था, जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले की घटना है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस संबंध में दायर रिट याचिका को स्वीकार कर लिया है और 2 अप्रैल को मामले की सुनवाई निर्धारित की है।

सीबीआई ने अदालत में पेश की रिपोर्ट

सीबीआई को सौंपी गई अंतिम मेडिकल-लीगल रिपोर्ट में एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जहर देने और गला घोंटने की अटकलों को खारिज कर दिया था। जांच एजेंसी ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित उनके करीबियों के बयान दर्ज किए और अभिनेता के मेडिकल रिकॉर्ड जुटाए थे।

सुशांत के पिता ने बिहार पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनके बेटे की संपत्ति का दुरुपयोग किया। हालांकि, रिया ने इन आरोपों को टेलीविजन साक्षात्कारों में खारिज कर दिया था।