आने वाले समय में बदल जाएगी नई दिल्ली की सूरत, ऐसा होगा रेलवे स्टेशन का नजारा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 15, 2021

नई दिल्ली में आने वाले समय में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलगंगे। कुछ सालों में ही आपको नई दिल्ली का नजर पूरा बदला हुआ नजर आएगा। जी हां, हाल ही ने नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन का एक्सटीरियर डिज़ाइन सामने आया है। दरअसल, रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। इसको बदलना की हर संभव योजना बनाई जा रही है।

बताया जा रहा है कि यात्रियों के लिए हरसंभव सुविधा के साथ-साथ परिवहन के विभिन्न तरीकों की मौजूदगी को समाहित करते हुए एक योजना बनाई जा रही है। जल्द ही रेलवे स्टेशन में बदलाव होने वाले हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन अब तक का सबसे व्यस्त और सबसे बड़ा स्टेशन है।

आने वाले समय में बदल जाएगी नई दिल्ली की सूरत, ऐसा होगा रेलवे स्टेशन का नजारा

यहां रोजाना लगभग 4.5 लाख यात्री इसका लाभ उठाते हैं। अगर इसका सालाना अकड़ा देखा जाए तो यह 16 से 17 करोड़ यात्री होता है। इन सबको देखते हुए अब स्टेशन को पूरी सुविधा देने के साथ उसमे बदलाव किया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार, रेल भूमि विकास प्राधिकरण रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 14 जनवरी से 19 जनवरी के अलग अलग देशों के निवेशकों और डेवलपर्स के लिए आभासी रोड शो करेगा।

क्योंकि रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने नई दिल्ली सहित कुल 62 रेलवे स्टेशनों की बोली लगाने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि रोड शो 14 से 19 जनवरी तक निवेशकों और डेवलपर्स के साथ सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, दुबई और स्पेन जैसे देशों में आयोजित किया जाएगा। ये इसलिए किया जाएगा क्योंकि प्रोजेक्ट के कॉन्सेप्ट और प्रस्तावित लेनदेन स्ट्रक्चर पर चर्चा की जा सके।