सोशल मीडिया पर तालिबान को कर रहे थे सपोर्ट, असम से गिरफ्तार हुए 14 आरोपी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 21, 2021

गुवाहाटी: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का सोशल मीडिया पर कथित तौर पर समर्थन करने के मामले में असम (Assam) में 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये गिरफ्तारी शुक्रवार रात से की गई और इन पर गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम, आईटी अधिनियम और सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने कहा, ‘हम सतर्क हैं और आपत्तिजनक पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी कर रहे हैं. कामरूप मेट्रोपोलिटन, बारपेटा, धुबरी और करीमगंज जिलों से दो-दो लोगों की गिरफ्तारी हुई. वहीं दरांग, काचर, हैलाकांडी, दक्षिण सलमारा, गोलपारा और होजाई जिलों से एक-एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी हुई.