दूसरे दिन भी कायम रहा सनी की ‘गदर-2’ का जादू, बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, OMG 2 की भी खुली किस्मत

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 13, 2023

बॉक्स ऑफिस पर गदर-2 ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दिन फिल्म ने 40 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन करीब 45 करोड़ की कमाई की है. दो दिनों में फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन की है। इससे पहले भी इस साल पठान ने एक दिन में 57 करोड़ रुपए कमाए थे, लेकिन गदर-2 ने इससे भी बड़ी ओपनिंग लेने में कामयाबी प्राप्त की है। जिन लोगों में फिल्म के प्रति उत्साह था, उनकी उम्मीदों के अनुसार ही फिल्म ने अच्छा काम किया है। आगामी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई और भी बढ़ सकती है। वहीं, OMG-2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 14.5 करोड़ की कमाई की है। यह सच है कि ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने OMG-2 को पसंद किया है, लेकिन कमाई की दृष्टि से गदर-2 ने उसे पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही, रजनीकांत की फिल्म “जेलर” ने दो दिनों में 75.35 करोड़ रुपए की कमाई की है।

अनुमानित रूप से गदर-2 की पहले दिन की कमाई
गदर-2 के पहले दिन लगभग 2 लाख 74 हजार टिकट बेचे गए थे। फिल्म की एडवांस बुकिंग के मामले में पठान के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। पहले से ही अनुमान था कि फिल्म की ओपनिंग 30 करोड़ से ज्यादा होगी, लेकिन sacnilk इंडस्ट्री ट्रैकर के अनुसार, फिल्म ने इससे भी ज्यादा, यानी 40 करोड़ की ओपनिंग कमाई हासिल की है।

दूसरे दिन भी कायम रहा सनी की 'गदर-2' का जादू, बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, OMG 2 की भी खुली किस्मत

सनी देओल की पिछली फिल्म से गदर-2 की फर्स्ट डे कमाई में 400% वृद्धि

गदर-2 की फर्स्ट डे कमाई, सनी देओल की पिछली फिल्म की कमाई से तुलना करने पर बहुत अधिक है। सनी देओल की 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘चुप’ ने पहले दिन 3 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसकी अंतिम कमाई 9.75 करोड़ रुपए थी। इसके खिलाफ, गदर-2 ने पहले दिन तकरीबन 400% ज्यादा कमाई की है। 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ की ओवरऑल कमाई 7.95 करोड़ रुपए थी।