IED धमाके से दहला सुकमा, ASP की हुई मौत, दो अन्य अधिकारी घायल, नगर में सर्च ऑपरेशन तेज

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 9, 2025

सुकमा जिले के गोलापल्ली इलाके में नक्सलियों ने एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही ASP, SDOP और थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एएसपी शहीद हो गए, जबकि एसडीओपी और थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके के लिए रवाना किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी कि 21 मई को पुलिस जवानों ने बसवराजू समेत 28 नक्सलियों को मार गिराया था। इसी कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का ऐलान करते हुए गोलापल्ली क्षेत्र की एक खदान में काम कर रही पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, एसडीओपी और थाना प्रभारी के साथ मौके के लिए रवाना हुए। नक्सलियों को इस बात की आशंका पहले से थी कि घटना की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच सकते हैं।

एसडीओपी और थाना प्रभारी भी चपेट में आए

इसी आशंका के चलते नक्सलियों ने पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था। जैसे ही एएसपी मौके पर पहुंचे, विस्फोट की चपेट में आ गए। इस हमले में एएसपी आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एसडीओपी और थाना प्रभारी भी जख्मी हो गए। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए कोंटा अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने जानकारी दी कि कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के समीप प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से सुकमा जिले के कोंटा संभाग के एएसपी आकाश राव गिरिपंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस विस्फोट में कुछ अन्य अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए हैं।