सुकेश चंद्रशेखर की सेल में छापा, आलीशान जिंदगी जी रहा महाठग, देखें छापेमारी का वीडियो

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 23, 2023

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर आलीशान जिंदगी जी रहा है। प्रशासन ने उसकी सेल में छापेमारी की है, जिसमे कई चौकाने वाली चीजे सामने आई है। ठग सुकेश चंद्रशेखर के सेल का सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) सामने आया है। फुटेज में सुकेश फफक-फफककर रोता दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि, तलाशी लेने पर सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी से लग्जरी सामान मिला है। जेल प्रशासन को उसके सेल से डेढ़ लाख रुपये की चप्पल और 80 हजार की दो जींस समेत कई लग्जरी आइटम (luxury items) मिले है। छापेमारी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) जेल अधिकारियों के सामने रोता हुआ दिखा।

Also Read – स्वरा भास्कर को लेकर महंत राजू दास ने दिया विवादित बयान, कहा- वो हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहें तो…

जेल के अंदर सुकेश की सेल में छापेमारी की गई है। इस सेल में से लाखों रुपये की कीमत का सामान बरामद हुआ है। रेड पड़ी तो सुकेश चंद्रशेखर रोने लगा। हालांकि, अब मंडोली जेल प्रशासन का कहना है कि वीडियो लीक करने वाले अधिकारी पर एक्शन होगा। जानकारी के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने सुकेश की सेल में मौजूद हर समान को चेक किया।