पूर्व CM कल्याण सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, लखनऊ PGI में हुए भर्ती

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 27, 2021

लखनऊ: लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, त्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर आज यानी मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ एसजीपीजीआई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन से बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली. अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री के परिवारीजन मौजूद हैं.

बता दें कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है. संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने बताया कि उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण ही अभी भी उन्हें लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर ही रखा गया है.