सफलता की कहानी : टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, जानें इनकी जुबानी

Shivani Rathore
Published:

उज्जैन : जिले में कोरोना टीकाकरण के लिये लोगों में उत्साहजनक वातावरण है। लोग स्वयं आगे आकर टीका लगवा रहे हैं। जिन युवा एवं बुजुर्गों ने आगे आकर टीका लगवाया है, वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि टीका नहीं तो सुरक्षा नहीं। इसलिये सभी लोग अपनी बारी आने पर टीका लगवायें।

टीकाकरण युवा पीढ़ी और समाज के लिये जरूरी है -अमिंशा खान
शहर की युवा 20 वर्षीय अमिंशा खान लोहे के पुल के पास रहती हैं। वे विद्यार्थी हैं। वेक्सीनेशन सेन्टर पहुंचकर पहला टीका लगवाया। उन्होंने समाज के युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण हम सभी के लिये बहुत जरूरी है, इसलिये टीका लगवायें।

अपनी ज़िन्दगी की हिफाजत के लिये टीका बेहद जरूरी-नाज़िया खान
शहर में तोपखाना निवासी 35 वर्षीय नाज़िया खान ने वेक्सीन का पहला डोज लगवाया। उन्होंने कहा कि अपनी ज़िन्दगी की हिफाजत के लिये टीका बेहद जरूरी है। इसीलिये सभी लोग अनिवार्य रूप से टीका लगवायें, तभी हम कोरोना महामारी से जंग जीतने में कामयाब हो सकेंगे। टीका लगवाने से काफी हद तक हम कोरोना से सुरक्षित हो जायेंगे।सफलता की कहानी : टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, जानें इनकी जुबानी अफवाहों पर ध्यान न दें, टीका जरूर लगवायें- युक्ति जैन
शहर की युवा युक्ति जैन ने कोविड वेक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया। उन्होंने कहा कि वेक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बाद वे काफी अच्छा महसूस कर रही हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। टीका जरूर लगवायें।सफलता की कहानी : टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, जानें इनकी जुबानी

जीवन की सुरक्षा के लिये वेक्सीनेशन बहुत जरूरी-योगेन्द्र ठाकुर 
शहर के महाशक्ति नगर में रहने वाले योगेन्द्र ठाकुर ने वेक्सीन का पहला डोज लगवाया। उन्होंने कहा कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिये वेक्सीनेशन बहुत जरूरी है। सभी लोग टीका जरूर लगवायें। टीका लगवाने से कोविड संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। वेक्सीनेशन सेन्टर में समस्त प्रकार की सुविधाएं हैं। जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, वे शीघ्र-अतशीघ्र टीका लगवायें।सफलता की कहानी : टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, जानें इनकी जुबानी

कोरोना को हराने के लिये वेक्सीन लगवाया दिव्यांग कृष्णा सिंह ने
बहादुरगंज में रहने वाले मानसिक दिव्यांग युवक कृष्णा सिंह ने कोरोना वेक्सीनेशन करवाया। वे टीकाकरण केन्द्र में अपने परिजनों के साथ खुशी-खुशी गये और बिना डर के वेक्सीन लगवाया। कुछ समझ रखने वाले एवं बोलने की स्थिति में होने से कृष्णा सिंह को जो बात उनके माता-पिता ने उनको समझाई उसको मानकर बिना किसी झिझक के उन्होंने टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद कृष्णा सिंह ने कहा कि कोरोना को हराने के लिये टीका लगवाया है। बाकी सभी को भी लगवाना चाहिये। दिव्यांग कृष्णा सिंह की निडरता को देखते हुए सभी लोगों को आगे आकर झिझक छोड़कर टीकाकरण करवाना चाहिये और कोरोना के भय से मुक्ति पाना चाहिये।सफलता की कहानी : टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, जानें इनकी जुबानी

समाज के सभी लोगों से घर-घर जाकर टीकाकरण की अपील कर रहे हैं
मुर्तजा हसन
कोरोना वेक्सीन का टीकाकरण उज्जैन शहर में अत्यधिक उत्साहपूर्ण माहौल में लगाया जा रहा है। बोहरा बाखल निवासी मुर्तजा हुसैन ने विगत दिनों स्वयं तो टीका लगवाया ही है वे घर-घर जाकर समाज के लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना से बचना है तो टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने कहा कि समाज में कोरोना टीकाकरण को लेकर भ्रम अब समाप्त हो रहा है और बड़ी संख्या में लोग टीके लगवाने के लिये टीकाकरण केन्द्र पर आ रहे हैं। मुर्तजा ने कहा कि उन्होंने खुद तो टीका लगवाया ही है, वे अपने घर से सभी लोगों को भी टीका लगवाने के लिये भेज रहे हैं।