दाढ़ी कटवाकर काम पर पहुंचा मुस्लिम सब-इंस्पेक्टर, पहले कर दिया था सस्पेंड

बागपत : हाल ही में सोशल मीडिया पर बागपत के एक मुस्लिम सब इंस्पेक्टर इंतेशार अली काफी चर्चा में रहे थे, वे अपनी दाढ़ी के कारण सुर्ख़ियों में आए थे. अपनी बड़ी हुई दाढ़ी के कारण इंतेशार अली को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था, हालांकि अब इंतेशार अली को वापस बहाल कर दिया गया है. वे अब नए अवतार में नज़र आए है. वे अपनी बड़ी हुई दाढ़ी को कटाकर वापस काम पर लौट आए हैं.

बता दें कि यह पूरा मामला बागपत के रमाला थाने का है. उत्तर प्रदेश पुलिस मैनुअल और नियमों के अनुसार सिख धर्म के पुलिसकर्मी के अलावा अन्य किसी भी धर्म के पुलिसकर्मी दाढ़ी नहीं रख सकते हैं. यदि ऐसा करना भी हो तो पहले इसके लिए विभाग से अनुमति आवश्यक होती है. इस संबंध में इंतेशार को कई बार अवगत भी कराया गया था, हालांकि वे लगातार आला अधिकारियों की बातों को नजरअंदाज करते रहें और इसका ख़ामियाजा उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोकर उठाना पड़ा.

जानिए उत्तर प्रदेश पुलिस का सर्कुलर…

दाढ़ी कटवाकर काम पर पहुंचा मुस्लिम सब-इंस्पेक्टर, पहले कर दिया था सस्पेंड

उत्तर प्रदेश पुलिस की नियमावली पर गौर करें तो इसमें 10 अक्टूबर 1985 को एक सर्कुलर को शामिल किया गया था. इसके तहत अगर मुस्लिम पुलिस कर्मचारी दाढ़ी रखना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए एसपी से अनुमति लेनी होगी. लेकिन दूसरी ओर आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि यूपी पुलिस के 1987 के सर्कुलर में के तहत पुलिसकर्मियों को धार्मिक पहचान उजागर करने की मनाही है.