एमपी में बढ़ी सख्ती : बच्चों को दी गाड़ी, तो लगेगा 25 हजार का फटका!

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 30, 2024

मध्य प्रदेश में बच्चों के गाड़ी चलाने पर अब सख्ती की जा रही है। नए नियमों के अंतर्गत ट्रेफिक रूल तोड़ने पर कई गुना जुर्माना देना होगा। प्रदेश में नए ट्रेफिक रूल 1 जून 2024 से लागू होंगे जिनका उल्लंघन करना खासा महंगा पड़ेगा। ऐसी स्थिति में जुर्माना के रूप में हजारों रुपए का चूना लगेगा। गाड़ी तेज चलाने पर ही 2000 रुपए तक भरना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि एमपी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए गाडी चलाने वालों के लिए नए नियम की घोषणा कर दी है, जिसके अंतर्गत ये नियम शामिल है. आप भी एक बार जरूर पढ़े..

नए नियमों की मुख्य बातें:

नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने पर : 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति द्वारा गाड़ी चलाने पर ₹25,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है और नाबालिग को 25 साल तक लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।

तेज गति पर : निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से गाड़ी चलाने पर ₹1000 से ₹2000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

बिना लाइसेंस : बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर ₹500 का जुर्माना देना होगा।

हेलमेट न पहनने पर : दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने पर ₹100 का जुर्माना लगाया जाएगा।

सीट बेल्ट न पहनने पर : चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं पहनने पर ₹100 का जुर्माना लगाया जाएगा।

इन नियमों का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। इसलिए, सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे नए नियमों का पालन करें और सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाएं। यह फैसला इन दिनों बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया गया है, ताकि मनमानी से वाहन चलाने वालों पर कार्यवाई की जा सके।