यात्री बसों की हुई कड़ाई से जांच, नियमों का उल्लंघन करने पर 3 बसों को किया जप्त

rohit_kanude
Updated:

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार आज परिवहन विभाग के अमले द्वारा यात्री बसों की जांच के लिये अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर 12 बस संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इसमें से 3 बसों को जप्त किया गया तथा 9 बस संचालकों से 14 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।

यात्री बसों की हुई कड़ाई से जांच, नियमों का उल्लंघन करने पर 3 बसों को किया जप्त

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई एआरटीओ राजेश गुप्ता तथा हृदेश यादव द्वारा की गई। इनके द्वारा आज इंदौर- महू, इंदौर – पीथमपुर मार्ग की उपनगरीय 40 बसों की जांच की गई । नियमों के उल्लंघन पर 3 बसों को जप्त किया गया। इसके अलावा 9 बसों से 14 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही ओवर स्पीडिंग, मोटरयान कर बकाया होने, क्षमता से अधिक सवारी पाये जाने, स्पीड गवर्नर का लगा न होने / सुचारू नहीं चलने, ड्राइवर का निर्धारित यूनिफार्म में नहीं होने सहित आदि मोटरयान नियमों के उल्लंघन में की गई ।