Stock Market Opening: बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 58300 के पार खुला, निफ्टी 100 अंक चढ़कर 17400 के करीब

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: October 6, 2022
share market

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगभग 100 अंक तेजी के साथ खुले शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत के संकेत प्री-ओपन से ही मिल गए थे. बाजार की शुरुआत में मिडकैप भी अच्छी तेजी दिखा रहे हैं और बैंक निफ्टी में भी मजबूती देखी जा रही है. कल के बाजार के अवकाश के बाद आज बाजार की बढ़त पर ही शुरुआत हुई है. बैंक निफ्टी में करीब 400 अंक के उछाल के साथ शुरुआत हुई है.

ऐसी रही बाजार की ओपनिंग

शेयर बाजार में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 248.58 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 58,314 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 104.95 अंक यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 17,379 पर कारोबार की शुरुआत हुई है.

आज फाइनेंशियल शेयरों में हल्की बिकवाली देखी जा रही है हालांकि ये हरे निशान में बना हुआ है. एफएमसीजी में आज लाल निशान देखा जा रहा है और बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.90 फीसदी की मजबूती मीडिया शेयरों में देखी जा रही है. आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर सबसे ज्यादा ऊपर बने हुए हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी

सेंसेक्स में आज 30 में से 7 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 23 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 4 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है.

प्री-ओपन में बाजार का हाल

शेयर बाजार में आज प्री ओपनिंग में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों उछाल के साथ कारोबार करते दिखे. बीएसई का सेंसेक्स 218 अंक ऊपर चढ़कर 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 58284 के लेवल पर दिखाई दे रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 86 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 17360 के लेवल पर बना हुआ था.